नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Team India Playing XI: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी बुधवार 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय टीम कई बदलावों के साथ उतर सकती है। गेंदबाजों के कप्तान कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड के कारण खेलने के चांस बहुत कम हैं, जबकि एक ऑलराउंडर के अलावा एक बैटर को भी बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा बैटिंग लाइनअप में भी थोड़ा बहुत बदलाव इस मुकाबले के लिए देखने को मिल सकता है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव होंगे, जबकि बैटिंग लाइनअप में भी एक बदलाव देखा जा सकता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और बल्लेबाज साई सुदर्शन को बाहर बैठना पड़ सकता है। ऐसे में बुमराह की जगह आकाश ...