नई दिल्ली, जुलाई 2 -- भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिालाफ दूसरे टेस्ट में अच्छी शुरुआत की है। पहले दिन बुधवार को भारत ने लंच तक दो विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं। पहले सेशन में भारत ने दो विकेट गंवाए। भारत ने लंच से पहले केएल राहुल (दो) और करूण नायर (31) का विकेट खोया। पहले सेशन के दौरान राहुल जल्दी पवेलियन लौट गए, जिसके बाद करुण नायर के साथ मिलकर यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला। दोनों के बीच हो रही साझेदारी को तोड़ने के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अलग-अलग तरीके अपना रहे थे और इस दौरान वह यशस्वी को उकसाते हुए नजर आए। भारतीय पारी के 17वें ओवर में बेन स्टोक्स ने यशस्वी जायसवाल को चार गेंदें डाली, जिस पर उन्होंने एक बाउंड्री के मदद से पांच रन बटोरे। इस दौरान बेन स्टोक्स ने यशस्वी जायसवाल से कुछ कहा, इसके बाद यशस्वी ने भी जवाब दिया। दोनों ...