रायपुर, जनवरी 22 -- पहले मैच में बड़ी जीत से उत्साह से भरी भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को रायपुर में होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी जीत की लय बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी। शीर्ष क्रम में संजू सैमसन और ईशान किशन की भूमिका पर निगाह टिकी रहेगी। विध्वंसक ओपनर अभिषेक शर्मा से एक बार फिर तूफानी पारी की उम्मीद होगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव की लय में वापसी के संकेत भी विश्व कप से पहले भारत के लिए बड़ी राहत की बात है। वनडे श्रृंखला में हारने के बाद भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 48 रन से शानदार जीत हासिल की थी लेकिन उस मैच में सैमसन और किशन बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे। सैमसन हाल में अंतिम एकादश से अंदर-बाहर होते रहे हैं लेकिन अब अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ...