बिहारशरीफ, जून 2 -- दूसरे जिलों से आये 215 पुलिसकर्मियों ने दिया योगदान शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चुनाव से पहले तबादलों का दौर शुरू हो गया है। तीन साल से एक ही जिला में तैनात अधिकारियों और पुलिस महकमे के लोगों का दूसरे जिलों में तबादला किया जा रहा है। शेखपुरा से दो सौ से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला होने के बाद अन्य जिलों से भी 215 डीएपी के जवानों को शेखपुरा भेजा गया है। जिला में तबादला होकर आये 215 पुलिस में से 115 महिला और सौ पुरुष पुलिसकर्मी हैं। बाजिदपुर स्थित पुलिस लाइन में योगदान देने वाले इन पुलिसकर्मियों के दस्तावेजों का सत्यापन करने की प्रक्रिया चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...