भागलपुर, मार्च 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर पहली सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार असाध्य रोग कैंसर से पीड़ित (स्वयं, बच्चे, माता-पिता पति या पत्नी) कुल 10 शिक्षक शामिल हैं। इनमें छह दूसरे जिलों से भागलपुर आए हैं, जबकि चार जिले के अलग-अलग प्रखंडों से अपने नजदीकी प्रखंड के स्कूलों में स्थानांतरित किये गए हैं। इन शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए मुख्यालय की ओर से पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी, जिसने सूची जारी की है। स्थानांतिरत किये गए ये सभी शिक्षक बीपीएससी से चयनित पहले और दूसरे चरण के शिक्षक हैं। इन 10 शिक्षकों में से नौ महिला तथा एक पुरुष शामिल हैं। इन शिक्षकों का जिले में हुआ स्थानांतरण शिवहर में पदस्थापित रश्मि कुमारी नगर निगम स्थित हाई स्कूल चांदी पट्टी में योगदान करेंगी। पूर्णिया में पदस्थ...