लखनऊ, अगस्त 31 -- आलमबाग स्थित जनता इंटर कॉलेज में रविवार को माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका, अंडर-14, 17 और 19) आयोजित होनी थी। इसके लिए लखनऊ के सभी आयु वर्ग की बालक एवं बालिका टीमें सुबह मैदान पर पहुंच गईं। कॉलेज के खेल प्रशिक्षक अंजुल ओबराय के अनुसार प्रतियोगिता के लिए किसी अन्य जनपद की टीम कॉलेज नहीं आई। अंत में आयोजक मंडल में शामिल सभी की सहमति से लखनऊ मंडल की अलग-अलग आयु वर्ग की छह टीमों को विजेता घोषित किया गया। विजेता खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य पवन कुमार ने पुरस्कृत किया। अंजुल ओबराय ने बताया कि विजेता टीम वाराणसी में छह से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय विद्यालयीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। समापन अवसर पर जनपदीय खेल समिति के सचिव वेद प्रकाश यादव, गिरजेश, सोमेश, लईक खा...