जमशेदपुर, जून 11 -- जिले के स्कूलों में कार्यरत 125 शिक्षकों ने दूसरे जिलों में तबादले के लिए आवेदन दिया है। मंगलवार को इन सभी की जांच सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा की गई। अब इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही तबादले का निर्णय लिया जाएगा। जिले में वैसे शिक्षक, जो गंभीर बीमारी या असाध्य रोग से पीड़ित हैं, उन्होंने तबादले के लिए आवेदन किया है। अब तक कुल 125 शिक्षकों ने इस संबंध में आवेदन दिया था। इन शिक्षकों ने कई बार विभाग से तबादले की मांग की थी, जिसके बाद विभाग ने हाल ही में मेडिकल बोर्ड का गठन किया और जांच कराने का निर्देश दिया था। साथ ही बोर्ड को जांच रिपोर्ट भेजने को भी कहा गया था। मंगलवार सुबह से ही विभिन्न स्कूलों में कार्यरत शिक्षक सदर अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे। इसके लिए सदर अस्पताल के डॉक्टरों के साथ-साथ बाहर से भी विशेषज्ञ डॉक...