हमीरपुर, दिसम्बर 27 -- हमीरपुर, संवाददाता।थाना कुरारा के उमराहट गांव में दो दिसंबर की रात हरौलीपुर चौकी के कांस्टेबल और दरोगा के ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस कार्रवाई के 25वें दिन सियासत गरमा गई। सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति और जिलाध्यक्ष शकुंतला निषाद की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल उमराहट गांव पहुंचा। जहां ग्रामीणों ने पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई। विधायक ने इस प्रकरण की जांच किसी दूसरे जनपद की पुलिस से कराए जाने की मांग को लेकर जल्द ही डीआईजी चित्रकूटधाम से मिलने की बात कही है। बता दें कि उमराहट गांव के मजरा पुरवा में चल रही पुलिस कार्रवाई को लेकर अभी तक सत्ताधारी दल से लेकर विपक्षी पार्टियों ने भी चुप्पी साध रखी थी। कल समाजसेवी एडवोकेट विजय द्विवेदी ने उमराहट गांव पहुंचकर पीड़ितों से मिलने के बाद इ...