बांका, अगस्त 29 -- बांका, निज संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा जमीन जायदाद से जुड़ी समस्याओं के निवारण हेतु राज्यव्यापी राजस्व महाभियान चलाकर भूमि अभिलेखों के साथ जमाबंदी में त्रुटियों का त्वरित सुधार और लंबित नामांतरण और बंटवारा के आधार पर दाखिल खारिज को सभी अंचल में पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर निपटाने का काम किया जा रहा है। ताकि जमीन के विवादों में कमी आ सके और भूमि मालिकों की परेशानी को दूर किया जा सके।इसको लेकर सभी पंचायत में विकास मित्र,आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मी,जीविका,स्वच्छता कर्मी, पर्यवेक्षक आदि को भी जमाबंदी रैयत को प्रति वितरण के लिए लगाया गया है। तीन फेज में चलने वाले इस महा अभियान के दूसरे चरण में राजस्व कर्मियों के नेतृत्व में डोर टू डोर जमाबंदी प्रति रैयतों को वितरित करने के साथ ही सभी पंचायतों में सात दिन के अंतराल पर दो दो कैं...