पौड़ी, जुलाई 29 -- जिले में पंचायत चुनाव के दोनों चरणों में मतदान शांतिपूर्ण हो गया है। दूसरे चरण में जिले में कुल 63.32 फीसदी मतदान हुआ। जिनमें महिला मतदाताओं ने 50.36 और पुरुष मतदाताओं ने 49.64 प्रतिशत मतदान किया। इस चरण में शामिल विकास खंडों में यमकेश्वर ब्लाक में मतदाताओं ने प्रत्याशियों पर जमकर वोट बरसाए हैं। यहां मतदाताओं ने सबसे ज्यादा 69.30 फीसदी मतदान किया। जो जिले में सबसे ज्यादा रहा। जबकि इस चरण में सबसे कम कोट ब्लाक में 57.77 फीसदी मतदान हुआ। दूसरे चरण में कुल 1 लाख 95 हजार 681 मतदाताओं में 1 लाख 23 हजार 907 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 62401 महिला और 61506 पुरुष मतदाता शामिल रहे। पहले चरण में 59.58 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसके सापेक्ष जिले में दूसरे चरण में 3.74 प्रतिशत मतदान बढ़ा है। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में...