सीवान, अगस्त 4 -- मैरवा।मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान दूसरे चरण में बीएलओ दस्तावेज को अपलोडिंग करना शुरू कर दिया है। मतदाताओ को 11 दस्तावेजों में से एक दस्तावेज दिया जा रहा है। मतदाता पुनिरिक्षण के दूसरे चरण में मतदाताओ से दस्तावेज लेकर अपलोड करने सहित 2003 के मतदाता सूची से मतदाताओ को चिंहित करते हुए उसकी सूची तैयार करने सहित नया नाम जोड़ने, संसोधन करने कार्य शुरू हो गया है।बीएलओ एक माह तक दावा आपत्ति सहित मतदाताओ से लिए दस्तावेज को लेकर अपलोडिंग का कार्य करेंगे।इसके साथ ही नये आयोग द्वारा किया गया ड्राफ्ट पब्लिकेशन के दौरान अगर किसी मतदाता का नाम,जन्मतिथि, फ़ोटो में त्रुटि है उसे मतदाता दावा आपत्ति का फार्म भरकर बीएलओ को दे सकते है। जिससे समय रहते सुधार किया जा सके। इसके साथ ही गणना प्रपत्र भरने वाले सभी मतदाताओ को ग्यारह दस्तावेजों म...