मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। इस कड़ी में दूसरे चरण में विभिन्न राज्यों के 25 सौ बीएलओ को प्रशिक्षण देने की तैयारी है। प्रथम चरण का प्रशिक्षण सत्र पूरा हो चुका है। अब दूसरे सत्र के लिए दो जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। सभी बीएलओ को नई दिल्ली के भारत मंडपम में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें सभी निर्वाचन पदाधिकारी भी वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे। इसके अलावा मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण दिलाने की बात कही गई है। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इससे अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही इससे सभी संबंधित बीएलओ और मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को भी जानकारी देने को कहा है।

ह...