छपरा, नवम्बर 10 -- पटना में गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ रूडी का हुआ अहम चुनावी विमर्श राजीव प्रताप रूडी ने अमित शाह और नीतीश कुमार से की रणनीतिक चर्चा फोटो : चुनावी प्रचार के लिए निकलने के दौरान गृहमंत्री अमित शाह से मिलते सांसद राजीव प्रताप रूडी * छपरा। सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि बिहार की जनता विकास और स्थिरता की राजनीति के साथ है। एनडीए जनता के विश्वास पर खरा उतरेगा और बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। पहले चरण के 121 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है, जहां एनडीए को व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हुआ है। चुनाव प्रचार के अंतिम चरण से पूर्व पटना हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सांसद ने मुलाकात की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौध...