बक्सर, मई 5 -- अभियान एग्रीमेंट पदयात्रा को लेकर जनता में उत्साह, मिल रहा समर्थन एग्रीमेंट पर खरा नहीं उतरा तो केस कर सकते हैं: रवि उज्जवल फोटो संख्या-15, सोमवार को नावानगर में पदयात्रा के दौरान लोगों से बात करते रवि उज्ज्वल कुशवाहा। डुमरांव, निज संवाददाता। विधानसभा के पूर्व जदयू प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने सोमवार को दूसरे चरण की जनता एग्रीमेंट पद यात्रा शुरू की। चार दिनों तक नावानगर प्रखंड के सिकरौल, बेलांव एवं अतिमी पंचायत में पद यात्रा निकलेगी। इस दौरान लोगों को बताया गया कि जो भी उम्मीदवार बने और जो वादा करें, उनसे स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट करा लें। उनका वादा केवल वादा नहीं रह जाएगा, उसे धरातल पर भी दिखना चाहिए। मेरे पद यात्रा का कार्यक्रम उसी एग्रीमेंट को लेकर किया जा रहा है। मैं अपने वादे को एग्रीमेंट पेपर स्टाम्प लगा हुआ लिखकर दे...