बुलंदशहर, अगस्त 11 -- परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के तबादले हो रहे हैं। दूसरे चरण में 66 शिक्षकों के तबादले के बाद उन्हें स्कूल आवंटित कर दिए हैं। शासन के आदेश पर समायोजन होने के बाद स्कूलों में शिक्षकों के तबादले हो रहे हैं। हालांकि अब लगभग सभी पदों पर शिक्षकों को समायोजित कर दिया है तो तबादले बंद हो जाएंगे। जिले में करीब 500 से अधिक शिक्षकों के तबादले हो चुके हैं। स्कूल आवंटन की प्रकि्रया पूरी होने के बाद बीएसए ने बेसिक शिक्षा सचिव को रिपोर्ट भेज दी है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के तबादले चल रहे हैं। शासन ने शुरूआत में अंतरजनपदीय पारस्परिक तबाले किए तो इसमें जिले से करीब 400 शिक्षकों को उनके गृह जनपद भेजा गया था। इसके बाद पारस्परिक में ही एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में शिक्षकों के तबादले किए गए थे...