औरंगाबाद, अक्टूबर 7 -- विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव संबंधी घोषणा किए जाने के बाद औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में जिला प्रशासन के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले भर में आदर्श आचार संहिता लागू होने की जानकारी दी गई। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री, डीडीसी अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. गजाली, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता रत्ना प्रियदर्शनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के क्रम में 24 घंटे के भीतर सरकारी कार्यालय और 48 घंटे के भीतर आम कार्यालय तथा 72 घंटे के अंदर निजी स्थानों...