भभुआ, नवम्बर 11 -- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री भी मतदान करने के लिए कतार में रहे खड़े बोले मंत्री, बिहार विकास चाहता है, शांति और सौहार्द से करें मतदान (पेज चार) भभुआ/चैनपुर, हि.टी.। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार की सुबह सात बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में लोकतंत्र का उत्सव सा माहौल दिखाई दिया। सुबह की ठंडी हवा के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कहीं युवाओं में उत्साह झलक रहा था, तो कहीं बुजुर्ग लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी निभाने के लिए उत्साहित नजर आए। महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया, जिससे बूथों पर लंबे समय तक कतार लगी रही। चैनपुर प्रखंड के नौघरा गांव स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 234 पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान भी कतार में खड़े हो...