औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। अनुमंडल कार्यालय, दाउदनगर में गोह और ओबरा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। गोह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अमित राजन के समक्ष दाखिल करेंगे, जबकि ओबरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रणव कुमार के समक्ष नामांकन करेंगे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान अनुमंडल कार्यालय परिसर और उसके आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। संभावित भीड़ को नियंत्रित करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीओ अमित राजन ने अनुमंडल कार्यालय में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मतदान केंद...