रुद्रपुर, जुलाई 26 -- रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर और क्षेत्राधिकारी ने सिटी क्लब रुद्रपुर में ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने जवानों को निष्पक्ष और सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने पर भी जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...