अल्मोड़ा, जुलाई 27 -- अल्मोड़ा। जिले के हवालबाग, स्याल्दे, भिकियासैंण, सल्ट और द्वाराहाट ब्लॉक के दूसरे चरण में कल मतदान होना है। पांच ब्लॉक की 580 ग्राम पंचायतों के 623 बूथों में मतदान संपन्न होगा। इसके लिए आज पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। कार्मिकों को मतदान को लेकर सामग्री वितरित की जा रही है। इसके बाद उन्हें बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है। आज 697 मतदान पार्टियों के कुल 3485 कार्मिकों को रवाना किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...