मुंगेर, नवम्बर 13 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। अंतिम चरण के मतदान के दूसरे दिन बुधवार को एक बार फिर से प्रवासियों का दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता लौटना शुरू हो गया है। खासकर, भागलपुर से किऊल की ओर जाने वाली अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। विशेष पूजा ट्रेनों सहित नियमित ट्रेनों में अत्याधिक भीड़ नियंत्रण को लेकर आरपीएफ और स्टेशन प्रशासन हाई अलर्ट है। ट्रेन नंबर 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के भागलपुर स्टेशन से खुलने के समय ही यात्रियों की अत्याधिक भीड़ कोच में प्रवेश कर गयी थी। सुल्तानगंज और बरियारपुर आते- आते कोच की पायदान के पास भी पैर रखने की जगह नहीं थी। जब ट्रेन अपने निर्धारित समय से जमालपुर स्टेशन पहुंची, तो यहां भी पहले से भीड़ बेकाबू हो गयी। कोच में प्रवेश को लेकर यात्री व प्रवासी मारामारी करते दिखे। हालांक...