मुंगेर, नवम्बर 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि दिल्ली, कोलकाता और मुम्बई जैसे महानगरों में काम करने वाले प्रवासियों का लौटना जारी है। सोमवार को भी भागलपुर आनंदविहार विक्रमशिला, ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का और सुपर एक्सप्रेस ट्रेनों में प्रवासियों की अत्याधिक भीड़ देखी गयी। वहीं आज विस चुनाव के अंतिम चरण चुनाव होना है, तथा वोट डालने के बाद प्रवासियों की भीड़ पुन: ट्रेनों में उमड़ने की संभावना है। इधर, पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने बिहार की चुनाव को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों की तिथियां बढ़ा दी है, वहीं एक तरफे कई ट्रेनें भी चलायी जा रही है। विक्रमशिला ट्रेन की कोच में प्रवेश को लेकर प्रवासियों की मारामारी प्रथम चरण चुनाव में वोट देने के बाद प्रवासियों का काम पर लौटने की होड़ लगी है। जबकि दूसरे चरण की चुनाव आज है, तथा कल से उनकी भीड़ उमड़ेगी। इधर,...