भभुआ, अक्टूबर 13 -- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर चुनाव कार्यक्रमों की दी जानकारी प्रत्याशी 20 अक्टूबर तक दाखिल कर सकेंगे नामांकन पत्र, 21 को की जाएगी समीक्षा किस विधानसभा क्षेत्र में कितने हैं मतदान केन्द्र विधानसभा क्षेत्र मतदान केन्द्र 203 रामगढ़ 346 204 मोहनियां सु. 354 205 भभुआ 354 206 चैनपुर 430 (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। दूसरे चरण में 11 नवम्बर को कैमूर जिले के 203 रामगढ़, 204 मोहनियां सुरक्षित, 205 भभुआ व 206 चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना जारी होते ही इन क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित मुण्डेश्वरी सभाकक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित...