नई दिल्ली, मई 18 -- नई दिल्ली, का.सं.। सीलमपुर में गला रेत कर 16 वर्षीय रेहान की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों समेत पांच लोगों को पकड़ा है। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि पकड़े गए बालिग आरोपियों की पहचान न्यू सीलमपुर निवासी फैज उर्फ अली और राहिल उर्फ साहिल के रूप में हुई है, जबकि तीन नाबालिग हैं। आरोपियों ने वारदात में शेविंग ब्लेड और ईंट-पत्थर का इस्तेमाल किया था। पूछताछ में पता चला है कि कुछ दिन से रेहान ने दूसरे गैंग के लोगों से मेलजोल शुरू कर दिया था, जिसके चलते उनके बीच में विवाद शुरू हो गया। मामले को सुलझाने के लिए आरोपियों ने रेहान को बात करने के लिए पार्क में बुलाया था, लेकिन रेहान ने उनकी बात नहीं मानी और दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। आरोपियों ने शेविंग ब्लेड और ईंट-पत्थर से हमला...