गिरडीह, मई 14 -- बिरनी, प्रतिनिधि। बुधवार को बनपुरा के ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर बनपुरा का सीमांकन करने का आग्रह किया है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि सिमराढाब एवं पलौंजिया के कुछ लोग रैयती जमीन की आड़ में बनपुरा सीमाना की जमीन पर दीवार देकर अतिक्रमण कर रहे हैं। आरोप है कि बाल सुंदर साव, बीरेंद्र साव, अजय साव वगैरह बनपुरा सीमाना जिसकी खाता संख्या 29, प्लॉट संख्या 638 में दीवार देकर अतिक्रमण कर रहे हें। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी पंचानंद राय को दी। मौके पर राजस्व कर्मचारी पहुंचे और जांच पड़ताल कराई। कहा कि बनपुरा सीमाना में निर्माण कार्य हो रहा है एवं उसे अमीन से मापी कराने तक निर्माण कार्य रोकने को कहा गया था। जिस पर निर्माण कार्य करा रहे लोग राजस्व कर्मचारी पर ही भड़क गए एवं कहने लगे तुम अंचल निरी...