देवरिया, अगस्त 19 -- देवरिया, संजय यादव। राजस्व कर्मी कैसे मनमानी कर रहे हैं, बहोर धनौती का मामला एक बानगी है। दूसरे गांव के निवासी व्यक्ति, पक्का मकान व विदेश में रहने वाले लोगों को भी आवासीय पट्टा चंद रुपये पाते ही करने में थोड़ा भी हिचकिचाए नहीं। इतना ही नहीं, भूमि प्रबंध समिति के सदस्य की पत्नी को भी पट्टा दे दिया गया। डीएम न्ययालय का फैसला आने के बाद अब दोषियों के पैर तले जमीन ही खिसक गई है। माना जा रहा है कि निलंबन के साथ ही डीएम की तरफ से उनके विरुद्ध विभागीय बड़ी कार्रवाई होगी। राजस्व विभाग में आए दिन कारनामे होते हैं। जिससे विभाग के साथ ही अधिकारियों की भी किरकिरी होती रहती है। बहोर धनौती में तो 2019 में इतना बड़ा कारनामा कर दिया गया कि डीएम को इस मामले में कार्रवाई करनी पड़ी। डीएम ने सत्यता की जांच कराने के लिए बरहज तहसीलदार से ...