बस्ती, सितम्बर 14 -- हर्रैया, हिन्दुस्तान संवाद। विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत वसदेवा कुंवर की प्रधान मीना वर्मा ने सीडीओ को शिकायती-पत्र देकर तीन परियोजनाओं के मनरेगा मजदूरी का भुगतान ब्लाक के अधिकारियों की मिलीभगत से एक अन्य ग्राम पंचायत के मनरेगा मजदूरों के खाते में भेजे जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए भुगतान वापस करने की मांग की है। सीडीओ को दिए शिकायती-पत्र में यह ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि मनरेगा योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में तीन परियोजनाएं स्वीकृत हुई थी। जिसमें रामकुमार वर्मा का पशु शेड लगात 69915, दीपक कुमार का पशु शेड लगात 67967 और शांती वर्मा का पशु शेड लगात 45978 शामिल था। प्रधान ने आरोप लगाया कि उक्त तीनों निर्माण कार्य से संबंधित श्रमिकों का भुगतान प्रधान, सचिव और रोजगार सेवक ...