पीलीभीत, फरवरी 1 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का पड़ोस के गांव और रुरिया सलेमपुर निवासी कमल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पति से पति की गैरमौजूदगी में महिला का अपने प्रेमी से मिलना जुलना हो गया। 29 जनवरी को महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई। मामले में उसने आरोपी के घर पहुंच कर पत्नी के बारे में पूछताछ की तो आरोपी का भाई विशाल गालियां देने लगा। इसके बाद उसे धक्के मारते घर से निकाल दिया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना से वह काफी सहम हुआ है। युवक ने बताया आरोपी उसकी पत्नी को फुसला कर ले गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...