बिजनौर, अगस्त 1 -- नूरपुर के गांव पुरैना में डबल मर्डर के बाद हुए बवाल और पुलिस टीम पर हमले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल से करीब डेढ़ दर्जन बाइकें बरामद की हैं, जिनके नंबर और पहचान के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौके पर ऐसी कई बाइक छोड़ी गई थीं जो हमले के बाद लोग छोड़कर भाग गए। इन वाहनों की जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं, उससे साफ है कि उपद्रव में आसपास के गांवों के लोगों की भी बड़ी भूमिका रही है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के दौरान पुरैना गांव में झिरन, असूपुरा और सुजातपुर टीकर के युवक भी मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों और वीडियो फुटेज में इन गांवों के कुछ चेहरों की पहचान भी हुई है, जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है। बाहरी तत्वों ने भड़काया माहौल पुलिस का मानना है कि स्थानीय ग्रा...