साहिबगंज, नवम्बर 24 -- साहिबगंज। आसपास के दूसरे गांवों के लिए मॉडल बना मंडरो प्रखंड के तेतरिया पंचायत स्थित तेतरिया गांव। इस पंचायत की आबादी 5685 है। यह पंचायत नौ राजस्व ग्राम व 12 वार्डों में फैला है। जानकारी के मुताबिक आदिवासी बाहुल तेतरिया गांव में शाम के बाद नशाबंदी को सख्ती से लागू किया गया है। ग्रामसभा ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर इस गांव में शाम 7 बजे के बाद शराब पीने और बेचने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। रात आठ बजे के बाद बाहरी व्यक्ति के अनावश्यक गांव में प्रवेश पर भी रोक है। गांव में इस व्यवस्था को बनाए रखने और संबंधित दोनों नियम को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी गठित किया गया है। नियम का उल्लंघन करने वालों पर 2100 रुपये का जुर्माना देना होगा। उधर,इस नियम के चलते तेतरिया गांव में सकारात्मक बदलाव दिखने लगा है। ...