दरभंगा, दिसम्बर 16 -- मनीगाछी। उजान स्थित सोनपुर मैदान पर मंगलवार को नीतीश इलेवन झंझारपुर बनाम विनय इलेवन चिकना के बीच दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए झंझारपुर की टीम ने मात्र चार विकेट खोकर 280 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में उतरी चिकना की टीम 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर मात्र 140 रन बना सकी। इस तरह झंझारपुर की टीम ने 140 रन से जीत दर्ज कर ली है। मैन ऑफ द मैच झंझारपुर के विजय कुमार को 126 रन बनाने और एक विकेट लेने पर दिया गया। अंपायर नागेश्वर पासवान तथा पप्पू कुमार ने महती भूमिका निभाई। कॉमेंटेटर नागेंद्र मंडल,विकास कुमार थे। आयोजन समिति के प्रमु सदस्य रौशन मंडल तथा पप्पू कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...