मुंगेर, अक्टूबर 27 -- मुंगेर, एक संवाददाता। किसान क्लब द्वारा मिर्जापुर बरदह के मैदान में आयोजित किए जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में केएफसी, चुरंबा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इलेवन स्टार, मुबारकचक को 2-0 से पराजित कर शानदार जीत हासिल की और सेमी फाइनल में प्रवेश किया। मैच की शुरुआत से पहले मुख्य अतिथि मो. जैनुल आबेदीन, हाजी अब्दुल जब्बार और फिरोज समद ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल में किक मारकर मैच का उद्घाटन किया। खेल शुरू होते ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन पहले हाफ में ही चुरंबा के जर्सी नंबर- 13 मो. मोना ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद मो. सैफ ने दूसरा गोल करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। मुबारकचक की टीम ने भी पूरे खेल के दौरान टीम को बराबरी पर लाने का कई प्रयास कि...