रामपुर, जनवरी 30 -- बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रदेश स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा क्वाटर फाइनल बुधवार को महात्मा गांधी स्टेडियम में खेला गया। मैच के पहले हाफ में मुरादाबाद ने मैच के 8 वे मिनट में गोल कर टीम को एक शून्य से बढ़त दिलाई। पहले हाफ में लगातार एक के बाद एक तीन गोल कुंडेश्वरी की टीम तीन और मुरादाबाद की टीम एक के स्कोर पर रही। वही दूसरे हाफ में कुंडेश्वरी ने आक्रामक खेल का प्रर्दशन करते हुए लगातार तीन गोल और दाग दिए और मुरादाबाद की टीम अपने दुसरे गोल के लिए तरसती रही। मेंच के अतिम चरण में कुंडेश्वरी ने मुरादाबाद की टीम को छह एक से हराकर दूसरे क्वार्टर फाइनल से बाहर कर दिया। मैच के मुख्य अतिथि डॉ सुमन लाल सिंह प्रभारी चिकित्सा सैदनगर रामपुर रहे। जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अच्छे खेल की भावना से खेलने ...