बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बासक सैदी गांव में पास शनिवार को एक आदमी नदी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए सैदी गांव निवासी बुलटन चौधरी ने पंचाने नदी में छलांग लगा दी। तेज बहाव और गहराई के कारण वे खुद डूब गये। समाचार लिखे जाने तक उनकी तलाश की जा रही थी। स्थानीय लोग प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। इससे बचाव कार्य में देरी हुई। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कोई सुराग नहीं मिला है। ग्रामीणों ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाने व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...