साहिबगंज, नवम्बर 22 -- साहिबगंज। मकान पर कब्जे के विवाद में दूसरे पक्ष को फंसाने के इरादे से बीते 16 नवम्बर की रात को शहर के मछुआ सोसायटी के पीछे शास्त्रीनगर मोहल्ले में एक घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल हुए दो लोडेड देसी कट्टा,दो जिंदा गोली व चार मोबाइल फोन बरामद किया है। उपरोक्त जानकारी एसपी अमित कुमार सिंह ने शनिवार को यहां पत्रकारों को दी है। उन्होंने बताया कि शहर के शास्त्री नगर में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर नगर थाना में मुन्नी देवी ने केस दर्ज कराया था। एसपी ने बताया कि घटना के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी मदद से सबसे पहले...