गाज़ियाबाद, अक्टूबर 30 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की लक्ष्मी गॉर्डन कॉलोनी में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय द्वारा निजी विद्यालय में आयोजित परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे युवक को शिक्षकों ने पकड़ लिया। प्रधानाचार्य ने मामले की शिकायत पुलिस से कर युवक को पुलिस को सौंप दिया। प्रधानाचार्य की शिकायत पर पुलिस ने दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी स्थित ग्रीन फील्ड सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय की समाजशास्त्र की परीक्षा आयोजित की गई थी। विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू त्यागी ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के करीब 45 मिनट बाद एक युवक परीक्षा देने पहुंचा। शिक्षकों द्वारा देरी से आने का कारण पूछे जाने वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। जिसपर शिक्षकों को शक हुआ। उसका एडमिट कार्ड देखा तो शिक्ष...