गाजीपुर, फरवरी 25 -- गाजीपुर, संवाददाता। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में यूपी बोर्ड परीक्षा सोमवार को 196 केंद्रों पर शुरू हो गयी। पहले दिन पहली पाली में राजकीय हाईस्कूल खानपुर में पहुंचे चार मुन्ना भाई को पकड़ लिया गया। केंद्र व्यस्थापक की तहरीर पर उनके खिलाफ खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए चारों को जेल भेज दिया गया। हाईस्कूल और इंटर के दोनों पालियों में 14 हजार 115 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। गाजीपुर के 196 केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू हो गयी थी, केंद्रों पर परीक्षार्थी सात बजे से ही पहुंचने लगे थे। पहली पाली में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा थी। इसमें हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा में 67 हजार 767 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 72 सौ 77 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 60490 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। व...