आगरा, अगस्त 17 -- दूसरे के मकान के फर्जी दस्तावेज जमा कर दंपती ने फाइनेंस कंपनी से 20 लाख रुपये का लोन ले लिया। कुछ किश्त जमा की। अंत में किश्त जमा करना बंद कर दिया। कंपनी ने खाता एनपीए घोषित कर दिया। कोर्ट के आदेश पर थाना हरीपर्वत में केस दर्ज हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है। उज्जीवन स्मल फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि नितिन ने आरोप लगाया कि जिला फिरोजाबाद के मोहल्ला हाजीपुरा निवासी अख्तर अपनी पत्नी मेहनाज बेगम संजय प्लेस स्थित शाखा में पहुंचे थे। उन्होंने मकान के दस्तावेज जमा कर 20 लाख रुपये के लोन लिया। कंपनी ने जनवरी 2020 में उन्हें लोन स्वीकृत कर दिया। आरोपितों ने शुरूआत के कुछ महीने किश्त अदा की। बाद में जमा करना बंद कर दिया। 7 मई 2021 को कंपनी ने खाता एनपीए घोषित कर दिया। कंपनी ने लोन की वसूली की कार्रवाई शुरू की। जांच में पता चला कि मक...