नोएडा, नवम्बर 8 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददता। दूसरे के भूखंड का सौदा कर लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर सेक्टर-126 थाने में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में शाहपुर गोवर्धनपुर गांव निवासी विजय ने बताया कि उसका पास में ही एक भूखंड है। बीते 30 जून को जब विजय अपने भूखंड पर थे तभी सेक्टर 27 निवासी साहिल अवाना आया और फीता लेकर भूखंड की नपाई करने लगा। विजय ने जब इसका विरोध किया तो वहां मौजूद वीरपाल ने गाली गलौज और अभद्रता करनी शुरु कर दी। उसने भूखंड को अपना बताते हुए तर्क दिया कि नोएडा के झट्टा गांव के वीर सिंह, नवीन और धीरज वर्मा से 21 लाख रुपये में खरीदा है। संबंधित भूमि के सारे कागजात भी उसके प...