सहरसा, जुलाई 12 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा स्टेडियम में चल रहे गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के सातवें दिन शुक्रवार को शारीरिक जांच के दौरान दूसरे के बदले शामिल हुए फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ कर सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। सदर थाना मे फर्जी अभ्यर्थी सहित जिसके बदले बहाली की प्रक्रिया में शामिल हुआ था दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। सत्तरकटैया प्रखंड के आरण निवासी 21 वर्षीय जयराम कुमार शारीरिक दक्षता परीक्षा में अपने हीं ग्रामीण 36 वर्षीय विजेंद्र कुमार के बदले भाग ले रहे थे।दौड़ में सफल होने के बाद शारीरिक जांच के दौरान अभ्यर्थी के उम्र को देखते हुए शक हुआ। शक के आधार पर छानबीन के दौरान फर्जी अभ्यर्थी होने का खुलासा हुआ। जिसके बाद फर्जी अभ्यर्थी जयराम कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सदर ...