साहिबगंज, फरवरी 23 -- राजमहल ,प्रतिनिधि। इंटरमीडिएट की परीक्षा में भाई की बदले परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्लस टू जेके हाई स्कूल में शनिवार को दूसरी पाली में आयोजित इंटरमीडिएट की बायोलॉजी विषय की परीक्षा में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा का छात्र की जगह उसका बड़ा भाई परीक्षा दे रहा था। एक घंटा के बाद शिक्षक को किसी ने शिकायत की। शिक्षकों ने विद्यालय के कमरा नंबर एक में महादेव कर्मकार के एडमिट कार्ड की जांच की। जांच में एडमिट कार्ड को स्कैन कर अपनी तस्वीर लगाकर भाई के बदले परीक्षा देने का मामला सामने आया। परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली। केंद्राधीक्षक अभिजीत कुमार के बयान पर...