हाजीपुर, फरवरी 11 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र इंटरमीडिएट की परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को स्थानीय बिदुपुर स्थित मिडिल स्कूल परीक्षा केंद्र पर दूसरे के बदले में आए एक छात्र वीक्षकों के हत्थे चढ़ा। जांच के दौरान पकड़े जाने पर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। गिरफ्तार मुकेश कुमार पिता मनोज सिंह महनार थाने के अलीपुर हट्टा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार एडमिड कार्ड चेकिंग हो रहा था। फोटो नहीं मिलने पर युवक को पूछताछ शुरू की। उसके घबराहट देखकर पूरा यकीन हुआ कि कुछ गड़बड़ी है, सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि दूसरे के बदले में परीक्षा दे रहा है l केंद्राधीक्षक रंजीत कुमार ने उसके खिलाफ थाने में लिखित आवेदन दिया। पुलिस द्वारा आवेदन के आलोक में...