धनबाद, जनवरी 31 -- धनबाद नवोदय विद्यालय की परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे दो किशोर को गुरुवार को जमानत पर मुक्त कर दिया गया। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने दोनों किशोर को उनके अभिभावक को सुपुर्द कर दिया गया। टुंडी पुलिस दोनों किशोर को गिरफ्तार कर 20 जनवरी को संप्रेषण गृह भेज दिया था। दोनों किशोर की ओर से अधिवक्ता अभय भट्ट ने मुकदमे की पैरवी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...