महाराजगंज, फरवरी 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों की तरह अब जिला पंचायत राज विभाग में भी दूसरे के प्रमाण पत्र व कूटरचित दस्तावेजों पर नियुक्ति पाने का मामला सामने आने लगा है। शिकायत के बाद हुई जांच में महिला सफाई कर्मचारी ममता देवी दूसरे के प्रमाण पत्र पर नौकरी करते मिली। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने ममता देवी को निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद उसकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है। गोरखपुर के राजघाट थाना के तुर्कमान की एक महिला ने शिकायत कर आरोप लगाया था कि उनके हम नाम वाली एक ममता देवी ने उनके प्रमाण पत्र व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर सफाई कर्मचारी की नौकरी प्राप्त की है। इसकी जानकारी उन्हें हाल ही में मिली है। जानकारी होते ही उन्होंने डीएम व सीडीओ से इसकी शिकायत की। डीएम ने जांच कराई।...