जहानाबाद, जून 18 -- जांच के क्रम में पकड़ी गई गड़बड़ी, बीइइओ ने कहा दर्ज की जा रही प्राथमिकी घोसी, निज संवाददाता घोसी प्रखंड के खिरौटी गढ़ प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका जांच के दौरान फर्जी पाई गई। प्रभा कुमारी के नाम से कार्यरत शिक्षिका फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रही थी। इस सिलसिले में पत्र के माध्यम से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने स्पष्ट किया है कि जांच के क्रम में प्रभा कुमारी जिस अंक पत्र के आधार पर नौकरी कर रही थी वह शिक्षिका प्रभा कुमारी मध्य विद्यालय परस बीघा के शैक्षणिक एवं पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र के आधार पर प्रभा कुमारी बनकर खिरौटी गढ़ घोसी में कार्यरत थी जो पूरी तरह फर्जी है। इस संदर्भ में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा घोसी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नरेंद्र कुमार को निर्देश दिया गया है क...