प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 17 -- प्रतापगढ़। मानधाता के अकारीपुर प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक के खिलाफ आईजीआरएस पोर्टल पर मोबीन के नाम से शिकायत की गई थी। शिक्षिका ने मोबीन से पूछा तो उसने जानकारी से इनकार किया। इस दौरान पता चला कि पोर्टल पर शिकायत करने के दौरान ओटीपी राजगढ़ के सत्यम सरोज के मोबाइल नंबर पर आया था। आरोप है कि सत्यम शिक्षिका को विद्यालय छोड़ने के लिए धमका रहा है। शिक्षिका ने मामले में मानधाता थाने में केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...