बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- थरथरी अंचल के राजस्व कर्मी पर लगा आर्थिक दंड लोक शिकायत निवारण की सुनवाई में डीएम ने की कार्रवाई बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। लोक लोक शिकायत निवारण के द्वितीय अपीलीय के 19 मामलों की सुनवाई शुक्रवार को डीएम कुंदन कुमार ने की। इस क्रम में कई मामलों का निपटारा किया गया तो एक कर्मी पर आर्थिक दंड लगाया गया। थरथरी अंचल की परिवादी उर्मिला देवी की रैयती जमीन को दूसरे के नाम से रसीद काटने से संबंधित मामले में सुनवाई के क्रम में राजस्व कर्मी राकेश कुमार से जवाब मांगते हुए आर्थिक दंड लगाया गया। सिलाव अंचल नागेंद्र प्रसाद सिंह के भूमि विवाद से संबंधित मामले में भी सुनवाई कि तिथि को अग्रसारित किया गया राजगीर अंचल के दाखिल खारिज संबंधित मामले में डीसीएलआर को जांच करने रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया। इस मामले की सुनवाई की तिथि भी अग्र...