फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- फतेहपुर। चांदपुर थाना के ग्राम सैठी निवासी आदित्य कुमार बाल्मीकी ने ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी धीरेंद्र पटेल पर लोन की रकम हड़पने का अरोप लगाया है। एससी-एसटी आयोग में शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। आदित्य ने बताया कि वह गांव में मजदूरी करता है और भैंस खरीदने के लिए कृषि लोन लेना चाहता था। इस दौरान उसने बैंक कर्मी धीरेंद्र पटेल से संपर्क किया। धीरेंद्र ने आधार, पैन, बैंक पासबुक और फोटो लेकर लोन फाइल पर हस्ताक्षर करा लिये तथा भरोसा दिलाया कि दो-तीन दिन में लोन हो जाएगा। कुछ समय बाद धीरेद्र ने बताया कि लोन रिजेक्ट हो गया है। जिस पर वह मजदूरी के लिए हरियाणा चला गया। वहां से कमाई की रकम वह अपने खाते में भेजता रहा। गांव लौटने पर जब उसने बैंक से पैसे निकालने का प्रयास किया तो खाते में शून्य बैलेंस मिला। ब...