गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में कुछ बाहरी किन्नरों द्वारा दूसरे के इलाके में बधाई वसूलने का मामला सामने आया है। एक फार्म हाउस में बधाई मांगने जाने पर स्थानीय किन्नर मौके पर पहुंच गए तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। नंदग्राम थानाक्षेत्र में रहने वाले रूबी, संजू, गुरी, मदन और जरीना ने 12 अक्तूबर को नंदग्राम थाने में शिकायत देकर बताया कि वह स्थानीय किन्नर हैं और शादी-ब्याह जैसे आयोजनों में जाकर बधाई मांगने का पारंपरिक कार्य करते हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि शाहपुर बम्हैटा गांव में रहने वाले कुछ किन्नर अपने आप को स्थानीय किन्नर बताकर उनके इलाके में बधाई वसूलते हैं। शिकायत में कहा गया है कि शनिवार को राजनगर ...