देवरिया, सितम्बर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। रामजानकी मार्ग (एनएच-227ए) के चौड़ीकरण में प्रभावित 32 मकानों के मुआवजे को लेकर पेंच फंस गया है। भूमि किसी और के नाम तो मकान किसी और की उस पर बनकर तैयार है। मुआवजे को लेकर अधिकारी पेशोपेश में है। ऐसे में डीएम ने एसडीएम से जांच कर रिपोर्ट मांगी है। 32 मकान मालिकों को इसके लिए नोटिस दिया गया है। एसडीएम की रिपोर्ट आने के बाद प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। भारतमाला श्रृंखला के तहत गोरखपुर के बड़हलगंज से मेहरौना के बीच 61 किमी तक राम-जानकी मार्ग का चौड़ीकरण हो रहा है। देवरिया में इसकी लंबाई 40 किमी है। गोरखपुर की सीमा से कुंडौली तक 10 मीटर चौड़ा व कुंडौली से मेहरौना बार्डर तक फोरलेन बन रहा है। चौड़ीकरण में बरहज तहसील के 23 व सलेमपुर तहसील के 22 गांव यानी कुल 45 गांव प्रभा...